Menu
blogid : 6584 postid : 5

भ्रस्टाचार और साही इमाम

Sampurn Kranti
Sampurn Kranti
  • 6 Posts
  • 3 Comments

जन लोकपाल के लिए अन्ना हजारे के आन्दोलन से मुस्लिम समाज से दूर रहने की अपील करने वाले जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी मानसिक रोगी हैं भ्रस्टाचार विरोधी लड़ाई में उनका यह बयान राजनीती में मुस्लिम नेता के रूप में अपने पहचान बनाने का कुंठित मानसिकता से दिया गया बयान है मुस्लिम समाज उसका संज्ञान नहीं ले रहा है अहमद बुखारी स्वयं भ्रष्ट हैं दिल्ली की जामा मस्जिद आज तक वक्फ बोर्ड में दर्ज नहीं कराई मस्जिद की आमदनी निजी उपयोग में ला रहे हैं वह पार्टियों से पैसा ले कर चुनाव में प्रचार करते हैं फतवा देते हैं जब कि उनको या उनके मरहूम पिता को फतवा देने का कोई अधिकार नहीं था क्योकि यह दोनों मुफ्ती नहीं हैं इस्लामी शरियत में मुफ्ती को फ़तवा देने का अधिकार है अन्ना का आन्दोलन उचित है किन्तु देश के तथा कथित भद्र , कुलीन ,अभिजनों का ये आन्दोलन है क्योकि केंद्र कि सत्ता में अपनी पकड़ के लिए यह वर्ग इसाई समुदाय के वर्चस्व से दुखी हो कर अपने वर्चस्व के लिए भ्रस्टाचार विरोधी लड़ाई को आजादी कि दूसरी लड़ाई निरुपित करना अनुचित है अन्ना के आन्दोलन से बड़ा और बहुआयामी आन्दोलन लोक नायक जय प्रकाश नारायण का था जिसमे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी थी आजादी के इतिहास में मंगल पाण्डे वीर सावरकर चन्द्र शेखर आजाद का नाम तो स्वर्ण अछरों में लिखा गया पंडित नेहरु के परिवार के हवाले देश कर दिया गया किन्तु इतिहास में अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी का पहला शंख नाद करने वाले आदिवासी विरसा मुंडा पिछड़े वर्ग के वीर लोरिक को कोई स्थान नहीं मिला यही हालत अन्ना की कोर कमेटी की है जिसमे दलित पिछड़े और मुस्लिम वर्ग की कोई भागीदारी नहीं है ऐसा करके तमाम अच्छाइयों के बाद भी 85% समाज को अन्ना ने अपने से दूर क्यों रक्खा ???
Javed Khan

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply